मेवात की तारीख
मेवात की तारीख की बात सुणाऊ,
सुणो धियानसू तमलू बाताऊ!
या मेव ऐसा मरदाना हा,
गढ हांसी तक ये घोडा हांके हा!
दिन- धुप्पर को दिल्ली पे धावा बोले हे,
सुल्तानन की ताकत हे तलवारन पे तोले हे!
धोज गाम मे जब मेवन ने युद्ध की धवजा गाडी ही,
बलबन की सेना की जमके सीश उतारी ही!
मेव मरखणा हा कुछ ऐसा अलबेला,
बाबर के खिलाफ भी रण ये खेला!
आयो जब जमानो अंग्रेजन को,
विलयम फ्रेजर भी मेवन ने रेलो!
सन 57 मे गुडगांव मे,
की ही बगावत खूब!
मार भगाया अंग्रेज,
कलेक्टरी दीनी
फूंक!
Comments
Post a Comment